Posts

Showing posts with the label ghee gawar

Ayurvedic Treatment For Joint Pain After Chikungunya And Dengue/ डेंगू और चिकुनगुनिया के बाद रह जाने वाले जोड़ों के दर्द का देसी इलाज/ Aloe Vera Ke Laddu

Image
क्या आप या आपका कोई रिश्तेदार हाल ही में बुखार के बाद रह जाने वाले जोड़ों के दर्दे से परेशान है? डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आपको दर्द की अंग्रेजी दवाइयाँ  दे देता है. क्या आप जानते हैं के दर्द की दवाइयाँ कुछ देर के लिए दर्द तो रोक देती हैं लेकिन गुर्दे बेकार कर देती हैं. ये मैं नहीं कह रहा आप किसी भी डॉक्टर से पूछ सकते हैं. तो क्या किया जाए? दर्द सहा जाए या दर्द की दवाइयाँ खाकर गुर्दे बेकार किये जाएँ? एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई ????? क्या आपने कभी सोचा है के अब से सौ साल पहले लोग दर्द के लिए क्या इस्तेमाल करते थे. वो दर्द की अंग्रेजी दवाइयाँ नहीं इस्तेमाल करते थे बल्कि उनके पास थे हकीमो के तैयार किये हुए एलो वेरा के लडडू. एलो वेरा जिसे उर्दू और हिंदी में घी गवार कहते हैं और जो आसानी से आपको कही भी मिल जाएगा . इसके लडडू बनाइये खुद अपने घर पर और दर्द को कहिये अलविदा वो भी बिना साइड इफेक्ट्स के. अब हकीम तो रहे नहीं तो क्यों न आप खुद ही ये देसी लडडू घर पर बनायें तो आइये जाने इस वीडियो में कैसे बनते हैं एलो वेरा के लडडू .