आइये जानते कौंच बीज क्या है
कौंच का एक पौधा होता है जिस पर काले और सफेद रंग के बीज आते है जिन्हे कौंच बीज कहते है कौंच की पत्तिया जड़ आदि का इस्तेमाल क्या जाता है अनेक स्थानों पर आपने देखा होगा लेकिन कौंच के फायदे से अनजान होने के कारण लाभ नहीं ले पाए होंगे कौंच के बीज से आपको क्या क्या फायदे होते है
कब्ज की समस्या में कौंच के फायदे
कौंच के पत्ते का काढ़ा बना ले इसे 10 -20 मिली मात्रा में पीने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है पेट के कीड़े ख़त्म हो जाते है
थकान दूर सेक्स टाइम बढ़ाने की ताकतवर औषधि है
थकान यौन इच्छा की कमी और सेक्स पवार बढ़ाने के उपचार के लिए कौंच बीजो का उपयोग किया जाता है यह शरीर के भीतर फ्री रेडिकल को कम करने में मदद करता है यह जड़ी बूटी यौन क्रिया के लिए बहुत ही शक्तिशली होती है
पुरुषो की समस्याओ का इलाज
कौंच बीज एक आयुर्वेदिक दवा है जो सेहत से संबन्धि कई बिमारिओ को दूर करता है इसका इस्तेमाल खास कर पुरुष बांझपन और तंत्रिका बिमारिओ के इलाज में किया जाता है पुरषो की यौन शक्ति को बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होती है
कौंच बीज से आजकल बढ़ रही सेक्सुअल समस्याओ का समाधान
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी और खानपान के चलते अधिककतर लोगो में तनाव और पुरुषो में कमज़ोरी की समस्या आम हो गई है इस कमज़ोरी का सीधा असर सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है दिन भर की थकान को दूर करने के लिए सेक्स सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है लेकिन जब आप ना चाहते हुए भी अपने पार्टनर और खुद को सेक्सुअली संतुष्ट नहीं कर पाते हैं
तो इससे अधिक दुःख की बात कुछ और नहीं हो सकती कौंच के बीज सेक्स पवार बढ़ाने के लिए वरदान माने जाते हैं इसके कुछ दिनों का सेवन करने से ही कमज़ोरी, नामर्दी ,ढीलापन और शीघ्रपन जैसी समस्याए बहुत जल्दी दूर होती हैं कौंच के बीजो का सेवन करने से पुरुष शारीरक शक्ति बढ़ जाती हैं
कौंच बीज का इस्तेमाल कैसे करे
कौंच बीज का सेवन करने लिए इन्हे कुछ देर दूध या पानी में भिगोए
उसके बाद इसका छिलका उतर कर धुप में सूखा दे सूखने के बाद बीजो को बारीक़ पीसकर चूर्ण बना ले
इसे रोजाना सुबह और शाम मिश्री या दूध के साथ ले आप सेक्सुअली खुद को संतुष्ट महसूस करेंगे इसके बीजो के चूर्ण को दूध के साथ उबाल कर पीने से शारीरिक कमज़ोरी दूर होती हैं ऐसे 2 या 3 महीने करोगे ,तो नामर्दी ,सेक्स पवार में आई कमी तनाव और चिंता जैसी समस्याए दूर हो जाती हैं हैं
Comments
Post a Comment