Posts

Showing posts with the label kidneys

Side Effects Of Painkillers Drugs / दर्द की दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट

Image
Harmful Side Effects of Painkiller drugs दोस्तों आज हम एक बहुत ही ज़रूरी बात के बारे में बात करेंगे और वो है: दर्द की दवाइयाँ. दोस्तों आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी परेशानी ये है के हमें किसी भी चीज़ के लिए टाइम नहीं है, यहाँ तक की हम हर चीज़ का शार्ट कट चाहने लगे हैं. ऐसा ही एक शार्ट कट है: दर्द की दवाइयाँ. ज़रा सा सर में दर्द हुआ या कही भी हम फ़ौरन दर्द की दवाई खा लेते हैं. अगर हम खुद से नाम नहीं जानते हैं तो मेडिकल स्टोर पर जाकर कह देते हैं के दर्द की गोली दे दो. दर्द की दवाई आधे से एक घंटे में दर्द को छू मंतर कर देती है. और आप भूल जाते हैं के आपको कभी दर्द भी हुआ था. दर्द की बहुत सारी दवाइया बाजार में उपलब्ध हैं जैसे : डाइक्लोफिनेक, ट्रामाडोल वग़ैरा . ये सब बहुत सस्ती होती हैं. लेकिन अब सवाल ये है के दर्द की दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट क्या हैं? दोस्तों, दर्द की दवाइयाँ गुर्दो के लिए ज़हर की तरह काम करती हैं. ये गुर्दो को धीरे धीरे बेकार कर देती हैं. गुर्दे हमारी ज़िन्दगी के लिए उतना ही अहम हैं जितने दिल, दिमाग़, फेफड़े और जिगर. इसके अलावा दर्द की दवाइयाँ पेट में ज़ख्म कर...